नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) रक्षा संपदा महानिदेशालय (डीजीडीई) ने एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को सैन्य भूमि की रक्षा के लिए चारदीवारी के निर्माण के ऑर्डर दिए हैं।
एनबीसीसी ने सोमवार को एक बयान में यह ऑर्डर मिलने की जानकारी दी। डीजीजीई के उप सहायक महानिदेशक (भूमि) सत्यम मोहन और एनबीसीसी के मुख्य महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग) प्रदीप शर्मा के बीच इस आशय के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर रक्षा संपदा महानिदेशक भी मौजूद थे।
एनबीसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि देश भर में उसे रक्षा भूमि पर चारदीवारी और पिलर का निर्माण करने का काम मिला है।
भाषा रिया अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.