scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएनबीसीसी ने ई-नीलामी के जरिए नोएडा में 1,468 करोड़ रुपये में 446 घर बेचे

एनबीसीसी ने ई-नीलामी के जरिए नोएडा में 1,468 करोड़ रुपये में 446 घर बेचे

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लि. ने ई-नीलामी के जरिए नोएडा में 1,468 करोड़ रुपये में 446 अपार्टमेंट बेचे हैं।

एनबीसीसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने ई-नीलामी के जरिए उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-76 में एस्पायर सिलिकॉन सिटी, पीएच-फोर में 446 आवासीय इकाइयां बेची हैं। इन इकाइयों का कुल बिक्री मूल्य लगभग 1,467.93 करोड़ रुपये है।

एनबीसीसी को बिक्री मूल्य का एक प्रतिशत विपणन शुल्क मिलेगा।

उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार, एनबीसीसी (इंडिया) के माध्यम से आम्रपाली समूह की अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए ‘आम्रपाली रुकी हुई परियोजना निवेश पुनर्निर्माण प्रतिष्ठान’ (एस्पायर) का गठन किया गया था।

एनबीसीसी को 38,000 फ्लैटों का निर्माण पूरा करके घर खरीदारों को सौंपने के लिए कहा गया है।

अपार्टमेंट की ई-नीलामी से एनबीसीसी को परियोजनाओं को पूरा करने और इन परियोजनाओं के लिए लिए गए कर्ज के भुगतान में मदद मिलेगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments