नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को कहा कि उसने ब्रिटेन स्थित कर्व डिजिटल एंटरटेनमेंट (सीडीईएल) का 247 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कर्व डिजिटल एंटरटेनमेंट (सीडीईएल) में 100 प्रतिशत स्वामित्व का अधिग्रहण नजारा टेक्नोलॉजीज यूके ने किया।
इसमें आगे बताया गया कि कर्व गेम्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करके नजारा को नए मंचों, शैलियों और उत्तरी अमेरिका, एशिया प्रशांत और यूरोप सहित प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों तक पहुंच मिलेगी।
कंपनी ने बताया, ‘‘नाजारा ने 247 करोड़ रुपये में कर्व डिजिटल एंटरटेनमेंट की 100 प्रतिशत इक्विटी का अधिग्रहण किया है।’’
कर्व समूह लंदन स्थित एक वीडियो गेम प्रकाशक है, जो प्लेस्टेशन, आईबॉक्स, स्टीम और स्विच सहित कंसोल और पीसी मंच पर केंद्रित है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.