नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) नावी टेक्नोलॉजीज लि. ने शुक्रवार को कहा कि उसने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर नावी लि. कर लिया है। यह नाम प्रौद्योगिकी-आधारित कंपनी से भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप एक समग्र वित्तीय सेवा प्रदाता के रूप में इसके विकासक्रम के अनुरूप है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह नया नाम कंपनी के खुद को एक एकीकृत, ग्राहक-केंद्रित संस्थान के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य को सामने रखता है। इसमें ऋण, बीमा, परिसंपत्ति प्रबंधन और यूपीआई सेवाएं शामिल हैं, जो लाखों भारतीयों के लिए धन को सरल, निर्बाध और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
नावी ग्रुप के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष सचिन बंसल ने कहा, ‘‘नया नाम हमारी आज की पहचान के अनुरूप है। हम न केवल एक प्रौद्योगिकी प्रदाता हैं, बल्कि अपने ग्राहकों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाले भी हैं।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.