नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी की निर्गम में जारी नये शेयरों के जरिये 3,350 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
बाजार नियामक सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, पांच सितंबर को नवी टेक्नोलॉजीज को निर्गम के लिये सेबी का ‘निष्कर्ष’ जारी किया गया था।
किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ‘निष्कर्ष’ जरूरी होता है।
कंपनी ने इस साल मार्च में सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे।
दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी नये निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग अपनी अनुषंगी कंपनियों… नवी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड (एनएफपीएल) और नवी जनरल इंश्योरेंश लिमिटेड (एनजीआईएल) में निवेश करने और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिकार्ट को छोड़ने के बाद बंसल ने अंकित अग्रवाल के साथ मिलकर 2018 में नवी टेक्नोलॉजीज की स्थापना की थी।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.