नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) नाटको फार्मा ने सोमवार को कहा कि उसे कीटनाशक क्लोरेंट्रानिलिप्रोल (सीटीपीआर) और इसके फॉर्मूलेशन की पेशकश करने अदालत से अनुमति मिल गई है।
हैदराबाद की कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी को गैर-उल्लंघनकारी प्रक्रिया के माध्यम से कीटनाशक की पेशकश करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय से एक आदेश मिला है।
अमेरिका स्थित एफएमसी कॉरपोरेशन ने दिल्ली उच्च न्यायालय में नाटको फार्मा के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन का मामला दायर किया था।
कंपनी ने कहा कि वह देश में पहली कंपनी है जिसे सीटीपीआर के स्वदेशी निर्माण के लिए केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और पंजीकरण समिति (सीआईबी एवं आरसी) से पंजीकरण की मंजूरी मिली है।
कीट प्रबंधन के लिए इस उत्पाद का व्यापक उपयोग विविध फसलों के लिए किया जाता है।
कंपनी के अनुसार, भारत में सीटीपीआर युक्त उत्पादों का मौजूदा बाजार का आकार लगभग 2,000 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है।
नाटको फार्मा ने कहा कि वह बहुत जल्द अपने उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.