scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशअर्थजगतनैसकॉम फाउंडेशन ने ज्योति शर्मा को नियुक्त किया सीईओ

नैसकॉम फाउंडेशन ने ज्योति शर्मा को नियुक्त किया सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) नैसकॉम फाउंडेशन ने ज्योति शर्मा को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभाल लिया है।

कंपनी बयान के अनुसार, निधि भसीन का स्थान लेने वाली शर्मा के पास सामाजिक प्रभाव को आगे बढ़ाने और कार्यक्रम विकास, संसाधन जुटाने और हितधारक जुड़ाव में अग्रणी भूमिका निभाने का 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

नासकॉम फाउंडेशन के चेयरमैन रोस्टोव रावनन ने कहा, ‘‘ उनका दूरदर्शी नेतृत्व तथा गहन विशेषज्ञता हमारे प्रमुख कार्यक्रमों के जरिये हमारे प्रभाव को बढ़ाने, हमारी पहुंच को व्यापक बनाने तथा प्रौद्योगिकी के अभिनव उपयोग के माध्यम से सार्थक बदलाव लाने में सहायक होगी।’’

शर्मा ने कहा कि वह नैसकॉम फाउंडेशन को मजबूत करने के लिए इसकी पहुंच को व्यापक बनाने और इसके प्रभाव को गहरा करने की दिशा में काम करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर रहेगा कि प्रौद्योगिकी और सामाजिक नवाचार का तालमेल भारत के लिए डिजिटल समानता व समावेश विकास के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करे। ’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments