scorecardresearch
Saturday, 13 September, 2025
होमदेशअर्थजगतनारेडको ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को 'आवास अधिकार दिवस' के रूप में मनाने के लिए लिखा पत्र

नारेडको ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को ‘आवास अधिकार दिवस’ के रूप में मनाने के लिए लिखा पत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र के संगठन नारेडको ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 17 सितंबर, यानी उनके जन्मदिन को ‘आवास अधिकार दिवस’ के रूप में मनाया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है।

राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद (नारेडको) रियल्टी क्षेत्र के अग्रणी उद्योग निकायों में शामिल है।

नारेडको के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ”यह वास्तव में देश का सौभाग्य है कि आपके विजन के तहत सभी के लिए आवास का सपना हकीकत बन गया है।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के माध्यम से चार करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पीएमएवाई – शहरी के दूसरे चरण और अन्य पहलों की शुरुआत से अधिक घरों का निर्माण सुनिश्चित होगा।

हीरानंदानी ने पत्र में कहा, ”इस अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में नारेडको की हार्दिक इच्छा है कि आपके जन्मदिन 17 सितंबर को आवास अधिकार दिवस ​​के रूप में मनाया जाए। यह एक विकसित, समावेशी और सशक्त भारत के आपके नजरिये के लिए सच्ची मान्यता होगी।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments