scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएआरसीएल के सितंबर तक अपना परिचालन शुरू करने की उम्मीद : पीएनबी

एनएआरसीएल के सितंबर तक अपना परिचालन शुरू करने की उम्मीद : पीएनबी

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक ए के गोयल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) या बैड बैंक के सितंबर तक अपना परिचालन शुरू करने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि पीएनबी ने एनएआरसीएल को हस्तांतरण के लिए 2,486 करोड़ रुपये के आठ फंसे कर्ज वाले खातों की पहचान की है। इन्हें चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत तक स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि इन खातों के समाधान को लेकर बैंक को कितनी उम्मीद है, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के अध्यक्ष गोयल ने कहा कि यह एक ऐसी प्रक्रिया पर निर्भर करेगा जिसे अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

गौरतलब है कि आईबीए को एनएआरसीएल या बैड बैंक की स्थापना का काम सौंपा गया था।

गोयल ने कहा कि पहले चरण में 50,000 करोड़ रुपये के फंसे हुए ऋण को एनएआरसीएल को हस्तांतरित किया जाएगा और बाद में अधिक फंसे हुए कर्ज वाले खातों को स्थानांतरित किया जाएगा।

सरकार ने पिछले साल सितंबर में एनएआरसीएल द्वारा जारी सुरक्षा रसीदों के लिए 30,600 करोड़ रुपये की गारंटी की घोषणा की थी। यह गारंटी पांच साल के लिए वैध है।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments