नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) स्वास्थ्य सेवा प्रदाता नारायण हृदयालय बेंगलुरु के हड्डी उपचार और ट्रॉमा अस्पताल का 200 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।
नारायण हृदयालय (एनएच) ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने शिवा और शिव ऑर्थोपेडिक अस्पताल के साथ एक व्यापार हस्तांतरण समझौता किया है।
कंपनी के अनुसार, सभी संपत्तियों, देनदारियों, कर्मचारियों, लाइसेंस और अनुबंधों का चालू हालत में अधिग्रहण किया गया है।
यह अस्पताल स्पर्श ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल का हिस्सा है और इसकी पूरे कर्नाटक में उपस्थिति है। अस्पताल की बीते वित्त वर्ष में परिचालन आय 49 करोड़ रुपये थी।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.