ईटानगर, छह अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में नामचिक-नामफुक कोयला ब्लॉक का सोमवार को उद्घाटन किया गया। इससे पूर्वोत्तर राज्य में पहली बार वाणिज्यिक कोयला खनन परिचालन की शुरुआत हुई है। अधिकारियों ने यह कहा।
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने खारसांग उप-मंडल के अंतर्गत लोंगटॉम में नामचिक-नामफुक केंद्रीय कोयला ब्लॉक का ‘भूमि पूजन’ भी किया।
करीब 1.5 करोड़ टन के अनुमानित भंडार वाले इस कोयला ब्लॉक का आवंटन पहली बार 2003 में किया गया था। हालांकि, विभिन्न चुनौतियों के कारण इसमें देरी हुई।
वर्ष 2022 में एक नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से इसे पुनर्जीवित किया गया, जिससे यह क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए भी खुल गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस खनन ब्लॉक से राज्य को सालाना 100 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिलने की उम्मीद है।
रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ”आज अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के लांगटॉम गांव में नामचिक-नामफुक कोयला ब्लॉक का भूमि पूजन किया। यह ऐतिहासिक पहल अरुणाचल प्रदेश की ऊर्जा सुरक्षा और स्थानीय समृद्धि की विकास गाथा में एक नए अध्याय की शुरुआत है।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
