नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नाल्को का एकीकृत मुनाफा सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में पांच गुना से अधिक होकर 1,045.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। परिचालन आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 187.35 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा अर्जित किया था।
जुलाई-सितंबर की अवधि में कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व एक साल पहले की समान अवधि के 3,043.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,001.48 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए चार रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।
नाल्को एक ‘नवरत्न’ कंपनी है। इसमें वर्तमान में केंद्र 51.28 प्रतिशत इक्विटी पूंजी है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.