नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) दवा बनाने वाली कंपनी सिप्ला ने बुधवार को कहा कि नैना लाल किदवई ने स्वतंत्र निदेशक के रूप में कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 31 मार्च, 2022 से प्रभावी होगा।
मुंबई की दवा कंपनी ने पत्र साझा करते हुए कहा कि किदवई ने अन्य जिम्मेदारी और पेशवर प्रतिबद्धताओं के कारण इस्तीफा दिया है।
बैंक अधिकारी रही किदवई ने लिखा है, ‘‘मैं पुष्टि करती हूं कि इस पत्र में दर्ज कारणों के अलावा कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में मेरे इस्तीफे का कोई अन्य कारण नहीं है।’’
भाषा
रमण मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.