नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण और विकास बैंक (नैबफिड) ने न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे एक गहन और टिकाऊ अवसंरचना वित्तपोषण बाजार का निर्माण होगा और इसके चारों ओर एक सहायक माहौल विकसित होगा। नैबफिड ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एनडीबी एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जिसकी स्थापना ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) द्वारा ‘उभरते बाजारों और विकासशील देशों’ (ईएमडीसी) में बुनियादी ढांचे और सतत विकास परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने के उद्देश्य से की गई है।
एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस सहयोग से बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण में अंतर को पाटने तथा तकनीकी विशेषज्ञता के आदान-प्रदान सहित दीर्घकालिक सहयोग के अवसरों का पता लगाने में मदद मिलेगी।
बयान के अनुसार, नैबफिड का लक्ष्य एनडीबी के साथ नवीकरणीय ऊर्जा पहल, टिकाऊ जल और सीवेज प्रबंधन जैसी स्वच्छ ऊर्जा और परिवहन परियोजनाओं पर काम करना है।
इसमें कहा गया है कि यह समझौता ज्ञापन दोनों संगठनों के लिए अपने-अपने कार्य क्षेत्र के तहत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में भाग लेने की सहूलियत देता है।
बयान में कहा गया है कि नैबफिड और एनडीबी ज्ञान साझाकरण को बढ़ावा देने और संस्थागत क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सेमिनार और कार्यशालाओं सहित अनुसंधान और क्षमता निर्माण पहल में साझेदारी करेंगे।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.