scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेशअर्थजगतनाबार्ड ने जैसलमेर में नया कार्यालय खोला

नाबार्ड ने जैसलमेर में नया कार्यालय खोला

Text Size:

जैसलमेर, 20 जून (भाषा) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) ने मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले में सीमा क्षेत्र की विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक नया कार्यालय खोला।

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव सिवाचने ने जिला विकास प्रबंधक कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि जैसलमेर राजस्थान में नीति आयोग द्वारा घोषित एक आकांक्षी जिला है और यह कार्यालय इस क्षेत्र में नाबार्ड के प्रयासों को बढ़ाने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि यह कार्यालय बैंकिंग आउटलेट द्वारा ग्रामीण अवसंरचना विकास (आरआईडीएफ) के तहत ग्रामीण आधारभूत सुविधाओं के निर्माण, कृषि में पूंजी निवेश बढ़ाने और ग्रामीण जनजीवन की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं को शुरू करके सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास में मददगार होगा।

उन्होंने कहा कि नाबार्ड कार्यालय प्राथमिक कृष ऋण समितियों को बहु उद्देशीय सेवा केंद्रों के रूप में कार्य करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा

उन्होंने कहा, ‘‘जिले में आमजन को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने और आधारभूत डिजिटल सुविधाओं का विस्तार करने के लिए गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएंगे। कृषि नवाचारों को बढ़ावा देने, प्रौद्योगिकी सहयोग और कृषक समुदाय की क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए परियोजना आधारित गतिविधियों को नाबार्ड द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी।’’

सिवाचने के कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाने के लिए नाबार्ड द्वारा कृषि और गैर कृषि क्षेत्र में विभिन्न पहल भी की जाएंगी।

भाषा कुंज

धीरज अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments