scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतनाबार्ड ने एग्री-फिनटेक कंपनी ‘24x7 मनीवर्क्स’ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की

नाबार्ड ने एग्री-फिनटेक कंपनी ‘24×7 मनीवर्क्स’ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने एग्री फिनटेक स्टार्टअप ‘24×7 मनीवर्क्स कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड’ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

नाबार्ड ने एक बयान में कहा कि यह स्टार्टअप में नाबार्ड का पहला निवेश है, जो ग्रामीण भारत में डिजिटल परिवर्तन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

‘24×7 मनीवर्क्स कंसल्टिंग का प्रमुख प्लेटफॉर्म, ईकिसानक्रेडिट (ईकेसीसी), सहकारी बैंकों, पीएसीएस और आरआरबी के लिए डिजाइन किया गया एक पूरी तरह से डिजिटल ऋण प्रणाली है।

ईकेसीसी प्लेटफॉर्म -भूमि रिकॉर्ड, आधार, ईकेवाईसी, कोर बैंकिंग सिस्टम और ई-पैक्स के साथ सहजता से एकीकृत होता है, जिससे ग्रामीण ऋण जीवनचक्र का स्वचालन संभव होता है।

नाबार्ड ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में, ईकेसीसी को विभिन्न बैंकों में प्रायोगिक आधार पर चलाया गया है और यह प्रणाली अब राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन के लिए तैयार है।

नाबार्ड के चेयरमैन शाजी के वी ने कहा, ‘‘ईकेसीसी ने कृषि ऋण वितरण में पहुंच, पारदर्शिता और दक्षता में सुधार करने की क्षमता का प्रदर्शन किया है। इस रणनीतिक सहयोग से सहकारी बैंकों, पैक्स और आरआरबी को छोटे एवं सीमांत किसानों को तेज, पारदर्शी और अधिक समावेशी ऋण सेवाएं देने में मदद मिलेगी।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments