नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल एवं सौर सेल बनाने वाली कंपनी एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड का शेयर मंगलवार को बाजार में सपाट शुरुआत करने के बाद अपने 217 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले एक प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर 217 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर ने 227.80 रुपये के उच्च और 206.85 रुपये के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 219.05 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर शेयर 1.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 219.40 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 15,165.82 करोड़ रुपये रहा।
एमवी फोटोवोल्टिक के 2,900 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 206-217 रुपये प्रति शेयर था।
आईपीओ 2,143.86 करोड़ रुपये के नए शेयर और 756.14 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।
नए निर्गम से हासिल 1,621 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का उपयोग कंपनी और उसकी प्रमुख अनुषंगी कंपनी द्वारा लिए गए ऋण एवं ब्याज के पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान के लिए किया जाएगा। साथ ही सामान्य कंपनी कामकाज के लिए एक हिस्सा रखा जाएगा।
यह एक अग्रणी शुद्ध एकीकृत सौर पीवी (फोटोवोल्टिक प्रणाली) मॉड्यूल और सौर सेल विनिर्माण कंपनी है।
भाषा निहारिका निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
