नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मुत्थूट फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 1,444 करोड़ रुपये रहा है।
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,182 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 5,352 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का एकीकृत सकल प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 37 प्रतिशत बढ़कर 1.22 लाख करोड़ रुपये रहीं।
मुत्थूट फाइनेंस के चेयरमैन जॉर्ज जैकब मुथूट ने कहा, ‘‘सोने के अलावा ऋण पोर्टफोलियो का विस्तार करने के साथ-साथ, हमने सभी उत्पाद खंडों में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल उपायों को भी गति दी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हाल का विनियामक दिशानिर्देश इस क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम हैं। हालांकि, हमने हमेशा मजबूत संचालन व्यवस्था के साथ काम किया है और पहले से ही इन निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं… हम अपने विभिन्न पक्षों के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.