scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमुथूट फाइनेंस के निदेशक मंडल ने दो अरब डॉलर की ईसीबी योजना को मंजूरी दी

मुथूट फाइनेंस के निदेशक मंडल ने दो अरब डॉलर की ईसीबी योजना को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) स्वर्ण आभूषणों पर कर्ज मुहैया कराने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस के निदेशक मंडल ने कारोबार विस्तार के लिए विदेशों से वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिए दो अरब डॉलर जुटाने की योजना को मंजूरी दी है।

मुथूट फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी। कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की वित्त समिति की बैठक में मौजूदा ग्लोबल मीडियम टर्म नोट (जीएमटीएन) कार्यक्रम को बढ़ाकर दो अरब डॉलर मूल्य तक ले जाने की मंजूरी दी गई।

कंपनी ने जीएमटीएन कार्यक्रम के संबंध में पेशकश परिपत्र और कार्यक्रम समझौते और निष्पादित किए जाने वाले अन्य लेनदेन दस्तावेजों को भी मंजूरी दे दी है।

मुथूट फाइनेंस ने कहा कि जीएमटीएन कार्यक्रम के तहत जारी किए जाने वाले प्रस्तावित नोट को एनएसई आईएफएससी लिमिटेड पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments