नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) उपभोक्ताओं की मांग निकलने के कारण स्थानीय बाजार में मंगलवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। दूसरी ओर कमजोर मांग की वजह से कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के भाव हानि दर्शाते बंद हुए। मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर स्थिर बने रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में घट-बढ़ है। कल रात शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार था। मलेशिया एक्सचेंज में सुधार का रुख है।
सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से किसानों से अपील की गई कि वे सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर न बेचें और राज्य सरकार किसानों से सोयाबीन की एमएसपी पर खरीद करेगी। सरकार के इस आश्वासन के बाद किसानों की ओर से मंडियों में उपज की आवक को घटा दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप, 5,328 रुपये क्विंटल के नये एमएसपी वाला सोयाबीन जो हाजिर बाजार में 4,100-4,200 रुपये क्विंटल के भाव बिक रहा था, उसका दाम भी सुधरकर लगभग 4,500 रुपये क्विंटल हो गया तथा सोयाबीन प्लांट वालों ने दाम बढ़ाकर 4,750 रुपये क्विंटल कर दिया। एमएसपी पर खरीद के आश्वासन से महाराष्ट्र में किसान अपनी उपज को मंडियों में लाना घटा दिया है और इससे सोयाबीन की कारोबारी धारणा भी सुधरी है। इसी तरह का असर बाकी राज्यों में भी हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हल्की फुल्की मांग निकलने से सरसों तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम में भी सुधार आया।
सूत्रों ने कहा कि दूसरी ओर, जाड़े में मांग घटने के बीच पाम-पामोलीन तेल के दाम हानि दर्शाते बंद हुए। जबकि सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,975-7,025 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,900-6,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,290-2,590 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,450-2,550 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,450-2,585 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,075 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,225 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,225 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,500-4,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,200-4,300 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
