नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) विदेशी बाजारों के बंद रहने के बीच शनिवार को सरसों तेल तिलहनों के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं सोयाबीन, बिनौला तेल के दाम बढ़ गए तथा मूंगफली तेल समेत बाकी तेल तिलहन पिछले स्तर पर बंद हुए।
बाजार सूत्रों ने बताया कि इस मौसम के दौरान सरसों के तेल की कीमतों में हमेशा घट-बढ़ रहती है और यह सिलसिला अगले महीने नयी फसल के मंडियों में आने तक बना रहेगा।
विदेशों में बाजार के बंद रहने के बीच मूंगफली तेल का कारोबार सामान्य रहा और इसकी कीमतें स्थिर रही।
बाजार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में पामोलिन और सीपीओ तेल की कीमतें बढ़ने से सोयाबीन, बिनौला और सूरजमुखी की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर ध्यान देना चाहिए जिससे आयात में भी कमी आएगी।
इसके अलावा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तथा राजस्थान की संयंत्रों में सोयाबीन दाना की हल्की मांग बढ़ने से इसकी कीमतों में सुधार देखा गया है।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 8250-8280 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली – 5,840 – 5,930 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,020 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,000 – 2,125 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 16,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2425-2575 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2625-2720 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700-18,200 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,950 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,550 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,450।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,000 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,700 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,550 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,450 (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन दाना 6500-6525।
सोयाबीन लूज 6310-6475 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.