scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतविदेशों में तेजी के बावजूद सरसों तेल तिलहन में गिरावट

विदेशों में तेजी के बावजूद सरसों तेल तिलहन में गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद स्थानीय मांग कमजोर रहने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों तेल तिलहन कीमतों में गिरावट रही। हालांकि आयातित तेल महंगा होने से सोयाबीन डीगम और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया। बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 1.6 प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में लगभग एक प्रतिशत की तेजी रही। घरेलू मांग कमजोर होने से सरसों तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई।

सूत्रों ने कहा कि विदेशी बााजारों के मजूबत होने से सोयाबीन डीगम और पामोलीन तेल कीमतें मजबूत हुई। जबकि मांग न होने से सीपीओ के भाव जस के तस रहे। घरेलू मांग कमजोर रहने से मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन, सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और बिनौला तेल के भाव भी पूर्वस्तर पर बंद हुए।

शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,475-7,525 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,725 – 6,820 रुपये प्रति क्विन्टल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,500 रुपये प्रति क्विन्टल।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,570 – 2,760 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,355-2,430 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,405-2,505 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 13,840 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 7,725-7,775 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 7,425-7,525 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा जतिन राजेश राजेश जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments