scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतकच्ची घानी तेल की मांग बढ़ने से सरसों तेल-तिलहन में सुधार

कच्ची घानी तेल की मांग बढ़ने से सरसों तेल-तिलहन में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) ब्रांडेड कंपनियों की कच्ची घानी तेल की खुदरा मांग बढ़ने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों तेल-तिलहन में सुधार आया। इसके अलावा लिवाली बढ़ने से सोयाबीन दिल्ली तेल के भाव भी सुधार के साथ बंद हुए। हल्की मांग से मूंगफली तेल-तिलहन कीमतें भी सुधार के साथ बंद हुई।

इसके अलावा पामोलीन तेल का उठाव कम रहने से इसमें गिरावट दर्ज हुई। सोयाबीन तिलहन, सोयाबीन इंदौर एवं डीगम तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) तथा बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि उपभोक्ताओं में इस बार ब्रांडेड कंपनियों के कच्ची घानी के सरसों तेल की अधिक मांग है। उपभोक्ताओं की ओर से सरसों तेल के कारोबार में लगभग 65 प्रतिशत मांग कच्ची घानी सरसों तेल की है। जिसकी वजह से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया।

इसी प्रकार, हल्के खाद्यतेलों में सोयाबीन की भी मांग बढ़ी है क्योंकि सरसों का दाम ऊंचा है, सूरजमुखी तेल का दाम आसमान पर है, बिनौले की उपलब्धता नगण्य है। ऐसे में सोयाबीन पर लिवाली का दवाब है जिससे सोयाबीन दिल्ली तेल कीमतों में मजबूती दिखी जबकि सोयाबीन इंदौर एवं डीगम तेल कीमतों पूर्वस्तर पर बनी रहीं।

उन्होंने कहा कि पामोलीन का उठाव कम रहने के कारण पामोलीन तेल की कीमत गिरावट के साथ बंद हुई।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,625-6,710 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,800-6,175 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,200 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,270-2,570 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,485-2,585 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,485-2,620 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,025 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,975 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,450-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,200-4,250 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments