लखनऊ: मुंबई दौरे पर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड की बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टिंग हो गई. योगी सरकार का दावा है कि उत्तर भारत के किसी भी नगर निगम द्वारा पहली बार किए गया प्रयास है. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ के बाद अब गाजियाबाद के म्युनिसिपल बॉन्ड को लिस्ट कराया जाएगा.
बीएसई के हेरिटेज हॉल में आयोजित ‘रिंगिंग बेल सेरेमनी’ में सीएम योगी ने परंपरानुसार बेल बजाकर लखनऊ नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किया. सीएम योगी ने इस मौके पर कहा, ‘कोरोना के इस कालखंड में लखनऊ नगर निगम द्वारा 200 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग के साथ ‘आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेगा. निगम का यह प्रयास न केवल लखनऊवासियों को बेहतर अवस्थापना सुविधाएं देने के लिए वित्तीय जरूरतों को पूरा करने वाला होगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के अन्य नगर निगमों को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा.’
योगी के मुताबिक, ‘निवेशकों की रुचि के कारण ही यह बॉन्ड ओवर सब्सक्राइब हुआ. 4.5 गुना अधिक ओवर सब्सक्रिप्शन मिलना शानदार है. यह हमें और बेहतर करने को प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगमों की कार्यपद्धति में आमूल चूल परिवर्तन के लिए आज का कार्यक्रम महत्वपूर्ण है.’ तमाम निवेशकों, बीएसई के अधिकारियों की मौजूदगी में योगी ने कहा की लखनऊ के बाद अब गाजियाबाद नगर निगम भी जल्द ही बीएसई में अपने म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग कराएगा.
यूपी के सीएम योगी ने कहा कि हम यूपी की एमएसएमई इकाइयों को एनएसई और बीएसई में लिस्टिंग के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. अब तक 15 इकाइयों ने बीएसई में लिस्टिंग कर अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम उठाया है.
इस मौके पर लखनऊ नगर निगम की मेयर संयुक्ता भाटिया, यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, आशुतोष टण्डन, सरकार के वरिष्ठ अधिकारी नवनीत सहगल, अवनीश अवस्थी, संजय प्रसाद, मुत्थु स्वामी, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी आदि मौजूद थे.