scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतमुंबई हवाई अड्डा आठ मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा

मुंबई हवाई अड्डा आठ मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा

Text Size:

(हेडिंग और इंट्रो में तारीख में संशोधन के साथ)

मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर उड़ान संचालन आठ मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा।

हवाई अड्डे की परिचालक एमआईएएल ने शनिवार को कहा कि मानसून की शुरुआत से पहले हवाई पट्टी के रखरखाव के कारण ऐसा किया जाएगा।

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने यह भी कहा कि सभी हितधारकों को सूचित करने के लिए अनिवार्य नोटम (एयरमैन को नोटिस) छह महीने पहले जारी किया गया था।

निजी क्षेत्र के परिचालक ने कहा कि दोनों हवाई पट्टी- 09/27 और 14/32 पर मानसून से पहले होने वाला रखरखाव कार्य आठ मई को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments