मुंबई, 16 मई (भाषा) मुंबई हवाई अड्डा ने शुक्रवार को कहा कि उसने इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को तीन महीने तक हवाई अड्डे पर जमीनी रखरखाव का काम सौंपा है।
जमीनी रखरखाव (ग्राउंड हैंडलिंग) का अर्थ है कि विमान को हवाई अड्डे पर दी जाने वाली सेवाएं और उससे संबंधित अन्य कार्य। इसमें विमान की सफाई, ईंधन भरने, सामान को उतारने और चढ़ाने जैसे काम शामिल हैं।
यह घोषणा अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डे के लिए सेलेबी एनएएस के साथ समझौतों को खत्म करने के एक दिन बाद की गई।
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर तुर्की की कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने एक बयान में कहा कि इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को तत्काल प्रभाव से अगले तीन महीनों के लिए हवाई अड्डे पर अंतरिम तौर पर जमीनी रखरखाव कार्यों के लिए नियुक्त किया गया है।
इस समय इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज नौ हवाई अड्डों पर परिचालन करती है।
अदाणी समूह के तहत आने वाली एमआईएएल छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) का संचालन करती है, जो देश का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.