scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगत'जियो 5G दिसंबर तक पूरे देश में होगा', मुकेश अंबानी बोले- हम अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से बहुत आगे हैं

‘जियो 5G दिसंबर तक पूरे देश में होगा’, मुकेश अंबानी बोले- हम अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से बहुत आगे हैं

अंबानी ने कहा कि हम एक ऐसा मंच बना रहे हैं जो भारतीय उद्यमों, छोटे व्यवसायों और प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के डिजिटल दुनिया के साथ मेलजोल के तरीकों को बदल देगा.

Text Size:

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि रिलायंस जियो की 5G सेवाओं ने दुनिया में सबसे तेज शुरुआत की है और कंपनी इस साल दिसंबर तक इसे पूरे देश में पहुंचाने के लिए सही राह पर है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में अंबानी ने कहा कि जियो की 5G सेवाएं इस साल दिसंबर तक पूरे देश में उपलब्ध होंगी. देश में पांच करोड़ से अधिक लोग जियो के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस तरह 5G के मामले में जियो अपनी अन्य प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से आगे है.

इस मौके पर उन्होंने ‘Jio AirFiber’ को 19 सितंबर यानी ‘गणेश चतुर्थी’ के दिन पेश करने की घोषणा भी की.

अंबानी ने कहा, ‘‘एक करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सेवा जियो फाइबर से जुड़े हैं. अब भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों काम है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. जियो एयर फाइबर के आने से हर दिन जियो के साथ 1.5 लाख नए ग्राहक जुड़ेंगे.’’

आम सभा में ‘जियो ट्रू 5G डेवलपर प्लेटफॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5G लैब’ को जारी करने की घोषणा भी की गई.

अंबानी ने कहा, ‘‘हम एक ऐसा मंच बना रहे हैं जो भारतीय उद्यमों, छोटे व्यवसायों और प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के डिजिटल दुनिया के साथ मेलजोल के तरीकों को बदल देगा.”


यह भी पढ़ें: B-20 में बोले Modi- भारत कुशल, विश्वसनीय ग्लोबल सप्लाई चेन के लिए अहम, Covid-19 के दौरान साबित किया


100 सीबीजी संयंत्र की स्थापना

बता दें कि 5G के विस्तार के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) कृषि अपशिष्ट को गैस में बदलने के लिए अगले पांच साल में 100 सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) संयंत्र भी स्थापित करेगी.

कंपनी की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में 100 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने का है. इन संयंत्रों में 55 लाख टन कृषि अवशिष्ट और जैविक कचरे की खपत होगी और इससे कॉर्बन उत्सर्जन में करीब 20 लाख टन की कमी लाई जा सकेगी. इनके जरिये सालाना 25 लाख टन जैविक खाद का उत्पादन होगा.’’

अंबानी ने कहा कि इन संयंत्रों की स्थापना से सालाना 70 लाख टन तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात में कमी लाई जा सकेगी.

रिलायंस रिटेल में रुचि

चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस के बारे बात करते हुए आगे कहा कि दिग्ग्ज वैश्विक रणनीतिक एवं वित्तीय निवेशक रिलायंस रिटेल में काफी रुचि दिखा रहे है. रिलायंस रिटेल ने हाल में कतर की सरकारी एजेंसी से एक अरब डॉलर जुटाए हैं.

अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल से भी कम समय में रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन दोगुना हुआ है और मूल्य सृजन की इसकी गति का ‘वैश्विक स्तर पर भी कोई मुकाबला’ नहीं है.

कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) ने हाल ही में 100 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) में 8,278 करोड़ रुपये (एक अरब डॉलर) का निवेश कर करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.

अंबानी ने कहा कि इसका मूल्यांकन तीन साल से भी कम समय में दोगुना हो गया है.

भाषा के इनपुट्स के साथ.


यह भी पढ़ें: ‘जनधन योजना ने फाइनेंशियल इनक्लूजन में क्रांति ला दी’, वित्त मंत्री बोलीं- 50 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए


 

share & View comments