नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स सेवा प्रदाता एमएसटीसी की योजना अब निजी क्षेत्र की कंपनियों को भी सेवा देने की है और उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पॉवर, वेदांता और लार्सन एंड टूब्रो जैसी कंपनियों के साथ गठजोड़ किया है।
एमएसटीसी का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में भी अस्थिरता का माहौल बने रहने के आसार हैं लिहाजा नई चुनौतियों से निपटने के लिए उसे स्मार्ट तरीके विकसित करने होंगे।
एमएसटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरिंदर कुमार गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 में कहा, ‘‘कंपनी निजी क्षेत्र में भी अप्रयुक्त क्षमता का दोहन करने का प्रयास कर रही है, इसके साथ-साथ सरकारी और पीएसयू व्यवसाय को बनाए रखने की कोशिश कर रही है।’’
गुप्ता ने आगे कहा, ‘‘डिजिटल रूपांतरण एक अहम हिस्सा है और निकट भविष्य में संगठन के विकास में इसकी अहम भूमिका होगी।’’
कंपनी ने कहा कि वह देश में प्रमुख और इकलौती ई-कॉमर्स सेवा प्रदाता के तौर पर उभरी है। वह सार्वजनिक-निजी साझेदारी मॉडल और संयुक्त उपक्रम के जरिए ‘एंड ऑफ लाइफ व्हिकल’ क्षेत्र में पहलों की अगुवाई कर रही है।
सार्वजनिक क्षेत्र की यह कंपनी साझा उद्यम स्थापित कर सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के जरिये ईएलवी क्षेत्र में अपना मुकाम बनाने की कोशिश में लगी हुई है।
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.