नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मामलों के मंत्री नारायण राणे ने सोमवार को कहा कि उनका मंत्रालय ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन के साथ मिलकर देश में उत्पादन बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को किफायती दामों पर लोगों तक पहुंचाने के लिए काम करेगा।
राणे ने ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत तैयार उत्पादों के लिए अमेजन इंडिया के मंच पर ‘इंडिया ओडीओपी बाजार’ की शुरुआत करते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘अमेजन और एमएसएमई मंत्रालय मिलकर काम करेंगे। हम दोनों ही प्रगति, अपने उत्पादन के संवर्द्धन और लोगों तक अच्छे उत्पाद पहुंचाने के लिए काम करेंगे।’
राणे ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि में योगदान दिया है और भारत को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है।
अमेजन के मंच पर उपलब्ध ‘इंडिया ओडीओपी बाजार’ के तहत ग्राहकों को क्षेत्रीय उत्पादों के बारे में जानकारी मिलेगी। वे देश के विभिन्न जिलों के लोकप्रिय उत्पादों के बारे में जानकारी लेकर अपनी पसंद का उत्पाद खरीद सकेंगे।
इस अवसर पर अमेजन ने कहा कि इस ऑनलाइन स्टोर के जरिये लोग लखनऊ की मशहूर चिकनकारी, बस्तर के धातु उत्पादों, चिकमगलूर की कॉफी, सह्याद्रि की वर्ली पेंटिंग और कोकराझार के मुगा सिल्क उत्पादों आदि की खरीद कर सकेंगे। इससे स्थानीय कारीगरों को मदद मिलेगी और उनका कारोबार भी बढ़ेगा।
अमेजन ने ओडीओपी स्टोर को इनवेस्ट इंडिया और आईआईए के सहयोग से अपने मंच पर शुरू किया है। इससे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ओडीओपी योजना को प्रोत्साहन मिलेगा। हस्तशिल्प एवं कारीगरों को भी कारोबार बढ़ने से आर्थिक समर्थन मिल पाएगा।
अमेजन इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक (उपभोक्ता कारोबार) मनीष तिवारी ने कहा, ‘हम वर्ष 2025 तक एक करोड़ एमएसएमई इकाइयों के डिजिटलीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे आत्म-निर्भर भारत का हमारे संकल्प भी पूरा होगा।’
भाषा प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.