नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले सोमवार को ‘समर्थ’ अभियान शुरू किया है।
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि एमएसएमई क्षेत्र महिलाओं के लिए ढेर सारे अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय अपनी योजनाओं और पहल के जरिये महिलाओं को अतिरिक्त लाभ प्रदान करके उद्यमिता संस्कृति विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
राणे ने कहा कि यह अभियान महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनाने में मदद करेगा।
मंत्रालय के अनुसार, समर्थ अभियान के तहत मुफ्त कौशल विकास कार्यक्रमों में 20 प्रतिशत सीटें इच्छुक और मौजूदा महिला उद्यमियों के लिए आवंटित की जाएंगी।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.