scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएमआरपीएल का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 309 करोड़ रुपये पर

एमआरपीएल का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 309 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 309 करोड़ रुपये पर आ गया।

एमआरपीएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछली तिमाही में परिचालन राजस्व घटने से उसका शुद्ध लाभ कम हुआ है।

कंपनी के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 309 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 392 करोड़ रुपये था।

आलोच्य अवधि में एमआरपीएल की परिचालन आय घटकर 25,601 करोड़ रुपये रह गयी जो एक साल पहले की समान तिमाही में 28,364 करोड़ रुपये थी। इसका मुख्य कारण कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रही।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर एमआरपीएल ने 6.21 डॉलर कमाए जबकि एक साल पहले इसका सकल रिफाइनिंग मार्जिन पांच डॉलर प्रति बैरल था।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments