scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपहली तिमाही में एमआरपीएल ने 2,707 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

पहली तिमाही में एमआरपीएल ने 2,707 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 2,707 करोड़ रुपये हो गया। रिफाइनिंग मार्जिन से कंपनी के मुनाफे में वृद्धि हुई है।

एमआरपीएल, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की अनुषंगी है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान कहा कि एमआरपीएल को पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 230 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

एमआरपीएल का कारोबार अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में वृद्धि के साथ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही दोगुना से अधिक होकर 35,915 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल-जून, 2021 में यह 15,069 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments