scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएमआरएफ का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 509.71 करोड़ रुपये

एमआरएफ का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 509.71 करोड़ रुपये

Text Size:

चेन्नई, नौ फरवरी (भाषा) टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 509.71 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 174.83 करोड़ रुपये रहा था।

एमआरएफ ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 1,685.12 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 428.29 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर (नौ महीने की) अवधि के लिए में एकीकृत लाभ बढ़कर 1,685.12 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 428.29 करोड़ रुपये था।

कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 6,240.08 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में यह 5,715.91 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-दिसंबर अवधि में कुल आय 19,042.88 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में यह 17,349.66 करोड़ रुपये थी।

निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर (30 प्रतिशत) का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया गया। इस दूसरे अंतरिम लाभांश का भुगतान चार मार्च 2024 को या उसके बाद किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments