नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) टायर विनिर्माता एमआरएफ लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही के लिए उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 29.28 प्रतिशत बढ़कर 512.11 करोड़ रुपये रहा है।
एमआरएफ ने शेयर बाजार को अपने इस तिमाही नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में चालू परिचालन से 396.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही में एमआरएफ की परिचालन आय 7,074.82 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 6,349.36 करोड़ रुपये थी।
एमआरएफ ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका कुल खर्च एक साल पहले के 5,915.83 करोड़ रुपये की तुलना में 6,526.87 करोड़ रुपये रहा।
समूचे वित्त वर्ष (2024-25) में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 1,869.29 करोड़ रुपये रह गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 2,081.23 करोड़ रुपये था। इस दौरान परिचालन राजस्व 25,169.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,153.18 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.