scorecardresearch
Saturday, 29 March, 2025
होमदेशअर्थजगतMP ग्लोबल इन्वेस्टर समिट: GDP के मामले में शीर्ष 5 राज्यों में शामिल होने की क्षमता : PM मोदी

MP ग्लोबल इन्वेस्टर समिट: GDP के मामले में शीर्ष 5 राज्यों में शामिल होने की क्षमता : PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जनवरी 2025 तक मध्य प्रदेश में दो लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड हैं, जो लगभग 90 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है. यह दर्शाता है कि मध्य प्रदेश विनिर्माण के लिए एक अद्भुत केंद्र बन रहा है.’

Text Size:

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन किया और राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में जीडीपी के मामले में देश के शीर्ष पांच राज्य बनने की क्षमता है.

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश भारत की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की ‘‘सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था’’ के संदर्भ में दुनिया के आशावादी विचारों पर जोर दिया और कहा कि इस तरह के विचारों ने अन्य राज्यों का आत्मविश्वास बढ़ाया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘भारत के इतिहास में यह पहला मौका है, जब पूरी दुनिया भारत के प्रति इतनी आशावादी है. कुछ दिन पहले ही विश्व बैंक ने कहा था कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा.’’

आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के एक प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘दुनिया का भविष्य भारत में है. इस तरह के उदाहरण दुनिया का भारत के प्रति विश्वास दिखाते हैं और यह विश्वास हर राज्य की भावना को बढ़ा रहा है. आज हम इसे एमपी के वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में देख सकते हैं.’’

प्रधानमंत्री ने पिछले दो दशकों में राज्य द्वारा हासिल किए गए विकास को ध्यान में रखते हुए जीडीपी के मामले में देश के शीर्ष पांच राज्यों में से एक बनने की एमपी की क्षमता पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा, ‘‘जनसंख्या के मामले में मध्य प्रदेश भारत का पांचवां सबसे बड़ा राज्य है. कृषि के मामले में यह भारत के शीर्ष राज्यों में से एक है. खनिजों के मामले में मध्य प्रदेश देश के शीर्ष पांच राज्यों में से एक है. इस राज्य में देश के शीर्ष 5 जीडीपी राज्यों में शामिल होने की पूरी संभावना है. पिछले दो दशकों में मध्य प्रदेश ने परिवर्तन का दौर देखा है. आज मध्य प्रदेश निवेश के लिए शीर्ष राज्यों में से एक है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश भारत की ईवी क्रांति में अग्रणी खिलाड़ी बन गया है.’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जनवरी 2025 तक मध्य प्रदेश में दो लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड हैं, जो लगभग 90 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है. यह दर्शाता है कि मध्य प्रदेश विनिर्माण के लिए एक अद्भुत केंद्र बन रहा है.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश को भारत में बुनियादी ढांचे में उछाल का लाभ मिला है और दिल्ली से मुंबई के बीच सबसे अच्छी कनेक्टिविटी है, जिससे राज्य मुंबई के बंदरगाहों और उत्तर-भारत के बाजारों तक पहुंच पाता है.

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में तेज़ी से बढ़ते परिवहन नेटवर्क का भी उल्लेख किया, जिसमें 5 लाख किलोमीटर सड़क नेटवर्क और रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर प्रकाश डाला गया.

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में पांच लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़क नेटवर्क है, मध्य प्रदेश के औद्योगिक गलियारे आधुनिक एक्सप्रेसवे से जुड़ रहे हैं, जिसका मतलब है कि लॉजिस्टिक सेक्टर का विकास निश्चित है. राज्य के रेल नेटवर्क का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है. रेल नेटवर्क 100 फीसदी विद्युतीकृत है. भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तस्वीरें किसी का भी दिल जीत सकती हैं. इसी आधार पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है.’’

पीएम मोदी ने राज्य में हरित ऊर्जा क्षेत्र में ‘अभूतपूर्व’ वृद्धि पर भी जोर दिया.

पीएम ने कहा, ‘‘पिछले दशक में भारत ने हरित ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है. अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में लगभग 70 बिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश किया गया है, जिससे पिछले साल ही 10 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं. एमपी में 31,000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता है, इसमें 30 फीसदी सौर ऊर्जा है. कुछ दिन पहले ओमकालेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्लांट शुरू किया गया था.’’

भोपाल में आज से शुरू हुआ मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 25 फरवरी तक चलेगा.

राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर तलाशने के लिए 60 देशों के उद्यमियों को आमंत्रित किया है. इस समिट में प्रमुख रणनीतिक देशों के 13 राजदूत, छह उच्चायुक्त और कई महावाणिज्यदूत भाग लेंगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों को और मजबूती मिलेगी.


यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MP इन्वेस्टर्स समिट में कहा, ‘दुनिया भारत को लेकर आशावादी है’


 

share & View comments