ईटानगर, 12 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में ढांचागत संचरना के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
शनिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की विशेष अनुषंगी एनएचएलएमएल के साथ इस एमओयू पर शुक्रवार को गुवाहाटी में हस्ताक्षर किए गए।
इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद थे।
वित्त वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में पर्वतीय क्षेत्रों में संपर्क सुविधा बढ़ाने के लिए रस्सियों वाले मार्ग (रोपवे) के निर्माण की घोषणा की गई थी। उसी घोषणा के अनुरूप एनएचएलएमएल अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय रोपवे कार्यक्रम ‘पर्वतमाला’ के तहत संपर्क सुविधाएं विकसित करेगी।
राज्य सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस एमओयू से चिह्नित परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, विकास, निर्माण, परिचालन एवं रखरखाव में मदद मिलेगी।
साथ ही इससे पर्वतीय राज्य के सुदूर इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने और पर्यटक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा।
भाषा प्रेम प्रेम जतिन
जतिन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.