नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) शिकागो एक्सचेंज में मजबूती के रुख और मंडियों में कम आवक के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया। इस सुधार के बावजूद अब भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से सोयाबीन सीड और मूंगफली तिलहन का दाम लगभग 15 प्रतिशत कम और सूरजमुखी तिलहन का दाम लगभग 25 प्रतिशत नीचे है।
मूंगफली खल के दाम में सुधार के बावजूद मौजूदा दाम पिछले साल के मुकाबले कम रहने से मूंगफली तेल पूर्वस्तर पर बने रहे।
मलेशिया एक्सचेंज दोपहर साढ़े तीन बजे दो प्रतिशत से ज्यादा मजबूत बंद हुआ। दूसरी ओर शिकागो एक्सचेंज कल रात लगभग दो प्रतिशत से ज्यादा मजबूत बंद हुआ था। फिलहाल भी यहां दो प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकागो एक्सचेंज में आई तेजी का असर पाम, पामोलीन तेल को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहन पर आया और परिणामस्वरूप सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, मूंगफली तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम सुधार के साथ बंद हुए।
वैसे पाम, पामोलीन के दाम में भी सुधार है लेकिन यह केवल भाव की तेजी भर है क्योंकि इसके लिवाल नहीं हैं। इनके ऊंचे भाव के कारण पाम, पामोलीन का खपना मुश्किल ही है।
उन्होंने कहा कि लेकिन शिकागो एक्सचेंज की इस तेजी की वजह से पाम, पामोलीन से सोयाबीन तेल के दाम का जो अंतर पहले 16-17 रुपये किलो का बैठता था वह अंतर, सोयाबीन का दाम मजबूत होने के कारण घटकर अब 4-5 रुपये किलो का रह गया है।
उन्होंने कहा कि इस तेजी के असर से मूंगफली खली का दाम 2,450 रुपये क्विंटल से बढ़कर 2,500 रुपये क्विंटल हो गया लेकिन मूंगफली खली का यह दाम पिछले साल इसी समय के 3,500 रुपये क्विंटल से कम ही है। इसी प्रकार स्थानीय खरीद के कारण सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) का दाम 2,950 रुपये क्विंटल से बढ़कर 3,000 रुपये क्विंटल हो गया।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,575-6,625 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,750-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,125-2,425 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,325-2,425 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,325-2,450 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,225-4,275 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 3,925-4,025 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,100 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.