scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतमलेशिया में सीपीओ में तेजी से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतें मजबूत

मलेशिया में सीपीओ में तेजी से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतें मजबूत

Text Size:

(संपादक, अर्थ 68 फाइल से खबर त्रुटिवश जारी हो गई है, कृपया उसके स्थान पर इस संशोधित खबर का इस्तेमाल करें)

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) मलेशिया में कच्चे पामतेल (सीपीओ) का दाम मजबूत होने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को अधिकांश तेल-तिलहन (सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल) के दाम मजबूती दर्शाते हुए बंद हुए। सुस्त कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम अपरिवर्तित रहे।

मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में सुधार का रुख था। मलेशिया एक्सचेंज में दोपहर 3.30 बजे कारोबार बंद हो गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में कुछ दिनों पहले जिस सीपीओ का दाम 1,080-1,085 डॉलर प्रति टन तक नीचे आ गया था, वह एक बार फिर मजबूत होकर 1,110-1,115 डॉलर प्रति टन हो गया। मौजूदा दाम सोयाबीन रिफाइंड से पांच रुपये किलो अधिक बैठता है। इस तेजी का असर अधिकांश तेल-तिलहन पर दिखा और मूंगफली को छोड़कर बाकी तेल-तिलहनों के दाम मजबूत बंद हुए।

पामोलीन का आयात करने में भी नुकसान हो रहा है। बंदरगाह पर पामोलीन के उतरने की लागत 130 रुपये किलो बैठती है तथा सोयाबीन से महंगा बैठने की वजह से कमजोर मांग होने के कारण इसे 125.50 रुपये किलो के भाव पर बेचना पड़ रहा है। जब तक यह भाव सोयाबीन तेल से पर्याप्त रूप से कम नहीं होगा, उसकी मांग नहीं होगी और इसकी खपत नहीं हो पाएगी।

सूत्रों ने कहा कि कम दाम पर बेचने से बचने की वजह से मंडियों में किसानों द्वारा आवक कम लाने से सरसों तेल-तिलहन के दाम में मजबूती है। इसी प्रकार पेराई मिलों की कुछ मांग निकलने से सोयाबीन में भी सुधार है। कम उपलब्धता के बीच बिनौला तेल के दाम भी मजबूत बंद हुए।

उन्होंने कहा कि किसानों को सोयाबीन और मूंगफली के क्या दाम मिलें, इसका नियंत्राण अब सरकार के हाथ में है। मजबूती जरूर कल के भााव के मुकाबले है लेकिन हाजिर दाम, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कमजोर चल रहे हैं। अगर सहकारी संस्था मूंगफली और सोयाबीन की बिक्री रोक दे तो इन तिलहनों के दाम मजबूत हो जायेंगे और इसका सकारात्मक असर इन तिलहनों की आगामी बुवाई पर हो सकता है।

सुस्त कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,300-6,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,725-6,100 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,245-2,545 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,355-2,455 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,355-2,480 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,500-4,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,200-4,2500 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments