scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशअर्थजगतमलेशिया में बाजार टूटने से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

मलेशिया में बाजार टूटने से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) मलेशिया में बाजार टूटने तथा लागत से कम दाम पर आयातकों द्वारा सौदों की बिकवाली करने के कारण स्थानीय बाजार में सोमवार को अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। इस गिरावट के बीच सोयाबीन तेल, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन और बिनौला तेल हानि दर्शाते बंद हुए जबकि जाड़े में साबुत मूंगफली के खाने की मांग के कारण मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। सामान्य और सुस्त कारोबार के बीच सरसों तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर स्थिर रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे लगभग 2.25 प्रतिशत टूट गया। मलेशिया की इस गिरावट ने उन तेल विशेषज्ञों को सवालिया घेरे में ला दिया है जो कुछ दिनों पूर्व ही मलेशिया में लगभग 10 प्रतिशत और तेजी आने का अनुमान व्यक्त कर रहे थे। शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार और बैंकों को इस समय चौकन्ना रहना होगा और इस बात को नियंत्रित करने के प्रयास करने होंगे कि ऐसी कौन सी मजबूरी है कि तेल की कमी का सामना करने वाले हमारे देश में आयातकों को लागत से कम दाम पर आयातित खाद्य तेलो को बेचना पड़ रहा है। इससे बैंकों को और विस्तृत तौर पर देखें तो आम जनता के पैसे ही डूबने का खतरा दिखता है। सोयाबीन डीगम तेल के आयात की लागत 103 रुपये किलो बैठती है और आयातक इसे 100 रुपये किलो के भाव बेच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति बनी रही तो सूरजमुखी की जो हालत पहले हुई वह बाकी तेल तिलहन और उनकी पेराई मिलों को भी होने का खतरा हो सकता है। दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र में भी सूरजमुखी का कभी भारी मात्रा में उत्पादन होता था लेकिन मौजूदा असमंजस जैसी नीतियों की वजह से सूरजमुखी की पेराई मिलें बंद हो गईं जहां मशीनों को कबाड़ के भाव बेचना पड़ा। ऐसी स्थिति बाकी तेल तिलहनों की न हो, इस पर बारीक नजर रखनी होगी।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,950-7,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,900-6,275 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,290-2,590 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,440-2,540 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,440-2,575 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,350 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,250 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,475-4,525 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,175-4,275 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments