scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपामोलीन के भाव टूटने से अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में गिरावट

पामोलीन के भाव टूटने से अधिकांश तेल तिलहन कीमतों में गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, सीपीओ, बिनौला और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। दूसरी ओर डीआयल्ड केक (डीओसी) की साधारण मांग होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्व-स्तर पर बने रहे।

बाजार के जानकार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज और शिकॉगो एक्सचेंज में आधा-आधा प्रतिशत की गिरावट है।

सूत्रों ने कहा कि पामोलीन के आगे के जो सौदे हैं वह सोयाबीन के मौजूदा भाव से भी 10-15 रुपये किलो सस्ते हैं। इसे देखकर मौजूदा समय में लिवाल कारोबार से पीछे हट रहे हैं। त्योहारी मांग फिलहाल खत्म हो गई है। पामोलीन के भाव के टूटने से लगभग सभी तेल- तिलहन कीमतों पर दबाव कायम हो गया और सोयाबीन तेल के भाव भी डगमगा उठे। जबकि डीआयल्ड केक (डीओसी) की साधारण मांग निकलने से सोयाबीन तिलहन और मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि आगे पामोलीन का आयात बढ़ेगा और अगले 3-4 दिनों में देश में पामोलीन की आपूर्ति बढ़ने की संभावना है।

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,290-7,340 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,940 – 7,065 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,250 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,710 – 2,900 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,325-2,415 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,355-2,470 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,950 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 6,345-6,420 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 6,145- 6,220 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments