scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतविदेशी बाजारों में गिरावट से अधिकांश तेल-तिलहनों के भाव टूटे

विदेशी बाजारों में गिरावट से अधिकांश तेल-तिलहनों के भाव टूटे

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को बिनौला तेल, सोयाबीन तेल-तिलहन और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई जबकि सस्ता होने के कारण मांग बढ़ने के बीच सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्व-स्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 3.5 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि शिकागो एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की गिरावट है। विदेशी बाजारों में मंदी के रुख से स्थानीय तेल तिलहनों के भाव भी टूटते दिखे।

उन्होंने कहा कि सीपीओ में कारोबार ही बेहद कम है क्योंकि उपभोक्ता और आयातकों के लिए पामोलीन का आयात करना अधिक लाभप्रद बैठता है। हालांकि दाम महंगा होने से इन तेलों के आयात भी कम हो रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण सूरजमुखी तेल की आवक काफी कम है और दक्षिणी भारत और महाराष्ट्र में खाये जाने वाले इस तेल की कमी को मूंगफली तेल से पूरा किया जा रहा है। मूंगफली तेल के सस्ता होने से इनकी मांग बढ़ी है। विदेशों में गिरावट के बावजूद मांग होने के कारण सरसों और मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच सोयाबीन तेल तिलहन के भाव हानि दर्शाते हुए बंद हुए। गिरावट के आम रुख के अनुरूप बिनौला तेल के भाव भी नरम रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,675-7,700 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली – 6,825 – 6,920 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,640 – 2,830 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,295-2,370 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,515-2,320 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,100 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,800 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,700।

सीपीओ एक्स-कांडला- 15,100 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,200 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,650 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 15,400 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना – 7750-7800 रुपये।

सोयाबीन लूज 7,450-7,550 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments