scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशअर्थजगतयूएई, मिस्र, वियतनाम जैसे देशों में अकेले यात्रा पर जाना चाहते हैं ज्यादातर भारतीय : रिपोर्ट

यूएई, मिस्र, वियतनाम जैसे देशों में अकेले यात्रा पर जाना चाहते हैं ज्यादातर भारतीय : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) अधिक संख्या में भारतीय अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मिस्र, सिंगापुर और वियतनाम जैसे देशों की अकेले यात्रा करना चाह रहे हैं। एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

वीजा आवेदनों के ऑनलाइन मंच ‘एटलिस’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएई के लिए कुल वीजा आवेदनों में 65 प्रतिशत एकल यात्रा के लिए हैं। इसी तरह यह आंकड़ा मिस्र के लिए 60 प्रतिशत, सिंगापुर के लिए 40 प्रतिशत और वियतनाम के लिए 45 प्रतिशत है।

यह रिपोर्ट एटलिस मंच पर इस साल गर्मियों के दौरान यात्रा के लिए किए गए वीजा आवेदनों पर आधारित है।

एटलिस एक मोबाइल वीजा ऐप है, जिसकी मदद से 133 से अधिक देशों के लिए ई-वीजा हासिल किए जा सकते हैं।

अगर समूह में यात्राओं की बात करें तो कुल वीजा आवेदनों में इनकी हिस्सेदारी यूएई के लिए 20 प्रतिशत, मिस्र के लिए 30 प्रतिशत, सिंगापुर के लिए 25 प्रतिशत और वियतनाम के लिए 20 प्रतिशत है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments