नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) विदेशी बाजारों के बंद होने के बीच शनिवार को दिल्ली बाजार में कारोबार में सुस्ती दिखाई दी और सरसों तेल तिलहन की मामूली गिरावट को छोड़कर बाकी तेल तिलहन पूर्वस्तर पर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि देश में सस्ते खाद्यतेलों का इतना अधिक आयात हो चुका है कि इसके सामने कोई भी देशी तिलहन खपेंगे नहीं। एक जून, 2023 को सरसों का 85 लाख टन का जो स्टॉक बचा है उसमें सरसों कटाई के दौरान हुई बरसात के कारण नमी वाले सरसों का स्टॉक करीब 30 लाख टन है और यह स्टॉक अगले दो तीन महीने में नहीं खपा तो यह खराब हो सकता है। सरकार को स्थिति को नियंत्रित करना होगा ताकि देशी तेल तिलहन बाजार में खप सकें। सूरजमुखी और सोयाबीन के शुल्कमुक्त आयात की छूट 30 जून तक होने के कारण सरसों का तो खपना लगभग असंभव हो गया है।
सूत्रों ने कहा कि मार्च के मुकाबले मई 2023 तक के तीन महीनों में देशी तिलहनों की पेराई 30 प्रतिशत कम हुई है जबकि अमूमन इस समय पेराई बढ़ती है। लेकिन सस्ते आयातित खाद्यतेलों के आगे देशी तिलहन बेपड़ता बैठने के कारण देशी तिलहनों की पेराई कम हुई है और इस कारण तेल खली का उत्पदन भी कम हुआ है और खली के दाम बढ़े हैं। देशी तिलहनों की पेराई नहीं हुई तो आगे खल की दिक्कत और बढ़ेगी और दूध के दाम और बढ़ने का खतरा है।
सूत्रों ने कहा कि मंडियों में बिनौला की आवक भी घट रही है और इसकी आवक पहले के डेढ़ लाख गांठ से घटकर लगभग 55 हजार गांठ रह गई है।
शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 4,770-4,870 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,200-6,260 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,335-2,600 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,140 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,560-1,640 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,560-1,670 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,850 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,055-5,130 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,830-4,905 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.