नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) डेलॉयट इंडिया ने मंगलवार को कहा कि करीब 74 प्रतिशत बड़े कॉरपोरेट करदाता चाहते हैं कि आयकर विभाग लगभग वास्तविक समय की रिपोर्टिंग और अनुपालन निगरानी सक्षम करे।
डेलॉयट इंडिया के भारत में आयकर डिजिटलीकरण सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि 67 प्रतिशत व्यवसाय कर ई-वॉलेट चाहते हैं, ताकि आदेश पारित होने पर रिफंड तुरंत मिल जाए। इससे बकाया मांगों या भविष्य की कर देनदारियों के लिए समायोजन संभव हो सकेगा।
सर्वेक्षण में लगभग 250 बड़े कॉरपोरेट करदाताओं के विचार लिए गए। इसके मुताबिक, उत्तरदाताओं ने कर के लिए मानक लेखा परीक्षा फाइल (एसएएफ-टी) अपनाने का अनुरोध किया। इससे लगभग वास्तविक समय की रिपोर्टिंग और अनुपालन निगरानी में मदद मिलेगी।
इससे कर व्यवस्था में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने के कॉरपोरेट के इरादे का संकेत मिलता है।
सर्वेक्षण के 63 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि करदाता आयकर पोर्टल से डेटा पाने के लिए स्वचालित प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) जारी करने की अपेक्षा करते हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.