नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र (आईआईसीसी) – यशोभूमि में अगले दो साल में 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित होने हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ये आयोजन डिजिटल नवाचार, आतिथ्य, मनोरंजन, स्वास्थ्य सेवा, वाहन, बुनियादी ढांचा, यात्रा और पर्यटन तथा स्मार्ट विनिर्माण से संबंधित हैं।
यशोभूमि का उद्घाटन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। किनेक्सिन कन्वेंशन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, कोरिया इंटरनेशनल एक्जिबिशन सेंटर (किनटैक्स) और ईसैंग नेटवर्क्स कंपनी लिमिटेड का एक गठजोड़ यहां कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए दुनियाभर में विपणन पहल कर रहा है।
किनटैक्स को 20 साल के लिए आयोजन स्थल के प्रबंधन के लिए प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र के संचालक के रूप में नियुक्त किया गया है।
मोदी ने रविवार को आईआईसीसी के 5,400 करोड़ रुपये के चरण-एक का अनावरण किया था। उन्होंने दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन किया।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा परिसर है। यह केंद्र भारत में बढ़ते एमआईसीई (बैठक, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) उद्योग को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
सिंह ने कहा कि अब आईआईसीसी परियोजना के दूसरे चरण में भाग लेने के लिए निजी कंपनियों को आकर्षित किया जाएगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इसे सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड में आगे बढ़ाएंगे। हम जल्द ही इसके लिए बोली शुरू करेंगे। हम इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू करेंगे। हम होटल से शुरुआत करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि चरण-2 परियोजना के तहत कुल नौ ‘तीन सितारा’ और ‘पांच सितारा’ होटल तथा खुदरा बिक्री स्थल विकसित करने की योजना है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.