scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2.38 करोड़ से ज्यादा लोगों ने चुकाया टैक्स, IT विभाग की अपील- जल्दी करें दाखिल

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2.38 करोड़ से ज्यादा लोगों ने चुकाया टैक्स, IT विभाग की अपील- जल्दी करें दाखिल

सरकार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख दो बार बढ़ा चुकी है. करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है.

Text Size:

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 2.38 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. आयकर विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

इसमें से 1.68 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) संसाधित किए गए हैं, जबकि 64 लाख से अधिक मामलों में रिफंड जारी किए गए हैं.

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘आय कर ई-फाइलिंग पोर्टल को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2.38 करोड़ से अधिक आईटीआर प्राप्त हुए हैं.’

विभाग ने करदाताओं से ई-फाइलिंग पोर्टल पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने आईटीआर जल्द दाखिल करने का आग्रह भी किया.

सरकार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख दो बार बढ़ा चुकी है. करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है.

 

share & View comments