scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतइंदौर में 1,500 से ज्यादा किसानों ने अपनाई प्राकृतिक खेती

इंदौर में 1,500 से ज्यादा किसानों ने अपनाई प्राकृतिक खेती

Text Size:

इंदौर, दो अगस्त (भाषा) प्राकृतिक कृषि अपनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में जारी खरीफ सत्र के दौरान 1,500 से ज्यादा किसानों ने इस तरह की रसायनमुक्त खेती शुरू की है। एक सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जारी खरीफ सत्र के दौरान जिले में 1,567 किसान कुल 615 एकड़ रकबे में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। इनमें से 1,000 किसान प्राकृतिक खेती के जरिये सोयाबीन और सब्जियां उगा रहे हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ये किसान अपने खेतों में रासायनिक कीटनाशकों और रासायनिक खाद के स्थान पर गोबर और गोमूत्र से बने उत्पादों का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने 13 मई को कहा था कि इंदौर जिले को प्राकृतिक खेती में उसी तरह सिरमौर बनकर उदाहरण पेश करना चाहिए, जिस तरह शहर राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार अव्वल आ रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की नयी स्टार्टअप नीति और इसकी कार्यान्वयन योजना की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये औपचारिक शुरुआत के दौरान यह बात कही थी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस आह्वान के बाद जिला प्रशासन ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पहले कृषि विभाग के अफसरों को प्रशिक्षित किया और बाद में इन अफसरों ने किसानों को इस रसायनमुक्त खेती के गुर सिखाए।

भाषा हर्ष

रंजन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments