scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमहामारी-पूर्व की तुलना में अब अधिक भारतीय अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जाना चाहते हैं : सर्वे

महामारी-पूर्व की तुलना में अब अधिक भारतीय अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जाना चाहते हैं : सर्वे

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) दो साल से कोविड-19 महामारी से जूझ रहे भारतीय अब अपनी छुट्टियां बिताने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जाना चाहते हैं। यही वजह है कि करीब एक-तिहाई लोगों ने इस साल ‘वैलेंटाइन डे’ पर अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा के लिए पहले ही तैयारी कर ली है। होटल कमरों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओयो के एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है।

ओयो के वैश्विक वैलेंटाइन डे उपभोक्ता इंडेक्स ‘लेट लव इन विद ट्रैवल-2022’ में करीब 62 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि इस बार वे अपने जीवनसाथी के साथ किसी नजदीकी गंतव्य पर छुट्टियां बिताने जाना चाहेंगे।

सर्वे में कहा गया है कि पति-पत्नी के बीच यात्रा के दौरान जुड़ाव बढ़ता है। तीन में दो लोगों ने कहा कि वे आज यानी महमारी से पहले की तुलना में अपने साथी के सथ छुट्टी बिताना अधिक पसंद करेंगे। आज भारतीय अपनी छुट्टियों को ऐसे ही जाया नहीं जाने देना चाहते।

यह सर्वे फरवरी के दौरान भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, इंडोनेशिया और जर्मनी में किया गया। इसमें करीब 2,000 लोगों के विचार लिए गए।

सर्वे में कहा गया है कि वैलेंटाइटन डे पर छुट्टी बिताने के लिए भारतीय यात्रियों का पसंदीदा स्थान गोवा के बीच हैं। उसके बाद पहाड़ों यानी मनाली का नंबर आता है।

सर्वे में शामिल 38 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने के लिए यात्रा पर जाने और अपने अनुभवों को साझा करना पसंद करते हैं। वहीं 26 प्रतिशत का कहना था कि वे कामकाज के बीच कुछ आराम के लिए अवकाश चाहते हैं। 25 प्रतिशत ने कहा कि वे किसी नए स्थान और संस्कृति को देखना चाहते हैं।

वहीं 84 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यात्रा से जीवनसाथी के साथ आपसी संबंध और मजबूत होते हैं। सर्वे में शामिल ज्यादातर भारतीयों के लिए ‘प्रेम’ की दृष्टि से पसंदीदा गंतव्य पेरिस रहा। उसके बाद गोवा और कोलकाता का स्थान आता है।

जहां तक वैलेंटाइन डे पर छुट्टियां बिताने की बात है, तो 28 प्रतिशत भारतीयों ने पेरिस को और इतनी ही संख्या में लोगों ने मालदीव को अपना पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय गंतव्य बताया। स्विट्जरलैंड तीसरे स्थान पर रहा।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments