नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की दीर्घकालिक जारीकर्ता और विदेशी मुद्रा में वरिष्ठ असुरक्षित ऋण रेटिंग को ‘बीएए2’ पर बरकरार रखने के साथ कंपनी पर अपना ‘स्थिर’ परिदृश्य भी बनाए रखा।
मूडीज रेटिंग्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौस्तुभ चौबल ने कहा, ”आरआईएल की बीएए2 रेटिंग की पुष्टि कंपनी की मजबूत साख को दर्शाती है। इसमें इसके बड़े पैमाने पर संचालन और तेल से लेकर रसायन, अपतटीय तेल और गैस, डिजिटल सेवाओं और संगठित खुदरा क्षेत्र में अग्रणी बाजार स्थिति शामिल है।”
मूडीज ने कहा कि उच्च पूंजीगत व्यय के बावजूद आरआईएल के मजबूत वित्तीय मानक, ठोस नकदी और विवेकपूर्ण वित्तीय नीतियां इसके लचीलेपन को मजबूत करती हैं।
रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में रिलायंस की एकीकृत कर-पूर्व आय लगभग दो लाख करोड़ रुपये (23 अरब अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच जाएगी। इसमें अगले दो वर्षों में तीन-चार प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि होगी।
समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो 50.6 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ भारत के दूरसंचार बाजार में अग्रणी है। आरआईएल का खुदरा कारोबार भी बड़े पैमाने, विविध उत्पाद पेशकशों और विस्तारित क्षमताओं के साथ मजबूत स्थिति में है।
मूडीज ने कहा कि मजबूत नकदी प्रवाह और पूंजी बाजारों तक पहुंच के कारण नकदी की स्थिति ‘उत्कृष्ट’ बनी हुई है। आरआईएल की रेटिंग भारत की सॉवरेन रेटिंग से एक पायदान ऊपर बनी हुई है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
