scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमौद्रिक नीति से आर्थिक वृद्धि को मिलेगी गति: उद्योग विशेषज्ञ

मौद्रिक नीति से आर्थिक वृद्धि को मिलेगी गति: उद्योग विशेषज्ञ

Text Size:

मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) उद्योग विशेषज्ञों ने भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रमुख नीतिगत दर रेपो को अपरिवर्तित और उदार रुख को बरकरार रखने का फैसला टिकाऊ वृद्धि का समर्थन करने के लिए केंद्रीय बैंक के संकल्प को दर्शाता है।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद महंगाई में बढ़ोतरी के बावजूद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में लगातार 11वीं बार कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे चार प्रतिशत के निचले स्तर पर कायम रखा।

टाटा कैपिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव सभरवाल ने कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा दर को अपरिवर्तित रखने और समायोजन के रुख को जारी रखने का निर्णय टिकाऊ वृद्धि का समर्थन करने के उनके संकल्प को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि यह फैसला मौजूदा भू-राजनीतिक जटिलताओं, वैश्विक व्यवधानों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच लिया गया है। इसके अलावा, आरबीआई ने 2022-23 के लिए वृद्धि अनुमानों को घटाया है, जो नकारात्मक जोखिम और बढ़ती अनिश्चितताओं को दर्शाता है।

स्टैशफिन के सीईओ और संस्थापक तुषार अग्रवाल ने कहा कि आरबीआई ने एक उचित समायोजन का रुख अपनाया है, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा, हालांकि उम्मीद से धीमी दर से।

अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों को देखते हुए 7.2 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि लंबे समय तक टिकाऊ लगती है।

एंड्रोमेडा और अपनापैसा के सीईओ वी स्वामीनाथन ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के साथ ही वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते आपूर्ति की कमी से मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ रहा है।

ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप बागला ने कहा कि रेपो दर से जुड़े बैंक ऋणों पर ब्याज भले न बढ़े, लेकिन कोष की लागत निश्चित रूप से बढ़ेगी।

आरबीएल बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री रजनी ठाकुर ने कहा कि आरबीआई ने बाजार दशाओं को ध्यान में रखबर अपनी नीति पेश की है और आने वाले वक्त में दर में बढ़ोतरी के संकेत भी दिए हैं।

बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य निवेश अधिकारी संपत रेड्डी ने कहा कि भले ही आरबीआई ने उदार रुख बनाए रखा और नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखा, लेकिन इस नीति के चलते बांड प्रतिफल में वृद्धि की संभावना है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments